Tuesday, July 5, 2011

हमारी आवाज द्वितीय v/s कांग्रेस




अभिव्‍यकित की स्‍वतंत्रता का हनन किया इस कांग्रेस पार्टी और गूगल ने पिछले 4 साल से मेरा ब्‍लॉग wwww.hamariaawaaj.blogspot.com के नाम से चल रहा था जिसे आज गूगल ने सरकार और कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर बंद कर दिया। वो भी बिना किसी वैधानिक चेतावनी के। यदि मेरे विचारों से किसी की मतभिन्‍नता थी या आपत्ति थी तो मेरे ब्‍लॉग को बंद करने से पहले मुझे सूचित किया जाता। ये तो सीधे-सीधे संविधान के प्रावधान जिसको की भारत की आत्‍मा कहा जाता है। उसके अनुसार मुझे अपने विचार और अभिव्‍यक्ति की स्‍वंतत्रता का अधिकार मिला है। जिसकी की धज्जियां गूगल और वर्तमान केन्‍द्र शासित कांग्रेस पार्टी ने उड़ाई है। और अब यह बात सत्‍य साबित हो गई है कि भारत में अघोषित आपातकाल चल रहा है। जिसमें कि किसी को भी इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलने और लिखने का भी अधिकार प्राप्‍त नहीं है।

परन्‍तु सच की आवाज को दबाया तो जा सकता है परन्‍तु मिटाया नहीं जा सकता है। इस कृत्‍य से इस सरकार ने एक बात तो साबित कर दी है कि इस देश का सबसे बड़ा शत्रु यदि कोई है तो वह ये कांग्रेस पार्टी ही है। जिस प्रकार से इसने बाबा रामदेव के आंदोलन को आधी रात में चोरों की तरह कुचला और उसके बाद बड़ी बेशर्मी से बाबा रामदेव को बदनाम करने का जो कुचक्र चलाया है। वह किसी भी ईमानदार व्‍यक्ति को इस देश में देखना नहीं चाहती है।